अजमेर। किशनगढ़ के जयपुर-अजमेर हाईवे पर दो ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत में शुक्रवार रात 12 बजे एक ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए। वहीं दूसरे ट्रेलर के घायल चालक को यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने से हाईवे पर यातायात जाम हो गया। दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु कराया।

किशनगढ़ के जयपुर-अजमेर हाईवे पर फायर स्टेशन के सामने हुए इस हादसे में शॉर्ट कट के कारण जयपुर से अजमेर की तरफ रॉन्ग साइड में ड्राइव कर एक खाली ट्रेलर हाईवे पर आया। खाली ट्रेलर की भिड़ंत अजमेर से जयपुर की ओर जा रहे दूसरे सीमेंट से भरे ट्रेलर से हो गई। इसमें खाली ट्रेलर के चालक और क्लीनर जिंदा जल गए। भिड़ंत के बाद ट्रेलर ने आग पकड़ ली। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और दोनों तरफ का यातायात जाम हो गया।

गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। बाद में ट्रेलर चालक और खलासी के जले हुए क्षत-विक्षत शवों को पुलिस ने मॉर्च्युरी में रखवाया। सीओ सिटी भूपेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात को सुचारु करवाया गया। गांधीनगर एसएचओ शम्भूसिंह ने बताया कि मृतक महेशवास, जोबनेर जयपुर निवासी शंकर लाल जाट (23) एवं अखिराम गुर्जर (25) हैं। दोनों पड़ोसी हैं। यज्ञनारायण अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सिपुर्द कर दिए गए हैं। दोनों की पहचान गाड़ी नम्बरों के आधार पर की गई। पुलिस ने गाड़ी मालिक को बुलाया और उससे बात करने पर दोनों के नाम पता चले। इसके बाद परिजन को सूचना दी गई।

Show comments
Share.
Exit mobile version