रांची। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने कोरोना की वजह से रोके गए पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण को छह सितंबर से शुरू करने का आदेश जारी किया है। इस दौरान 389 पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण होगा। साथ ही सीधे नियुक्त हुए पांच दारोगा का भी प्रशिक्षण शुरू होगा।

पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को कहा है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी प्रकार के प्रशिक्षण को स्थगित रखने का आदेश दिया गया था। राज्य सरकार की ओर से निर्गत कोविड गाइडलाइन के तहत, कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी नियमों को पालन कर शेष बचे प्रशिक्षण का पूर्ण कराने का निर्णय किया गया है।

इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण संस्थानों में सभी प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है। साथ ही प्रशिक्षण में योगदान देने के पूर्व सभी प्रशिक्षु को आरटी पीसीआर जांच और वैक्सीनेशन का पूर्ण विवरण हजारीबाग स्थित जेपीए संस्थान को समर्पित करना होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version