गिरिडीह। गिरिडीह जिले में एक करोड़ के इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा, 25 लाख के इनामी नक्सली अजय महतो उर्फ टाइगर, नुनू चंद महतो समेत 12 नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस मामले में गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इन माओवादियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुशंसा सरकार से की है। डीसी ने सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र भेजकर मुकदमा चलाने के लिए सरकार से जल्द स्वीकृति देने की मांग की है।

डीसी ने जिन नक्सलियों के खिलाफ सरकार से अभियोजन चलाने की स्वीकृति मांगी है, उनमें अजय महतो उर्फ टाइगर, नुनू चंद महतो उर्फ नुनू चंद दा उर्फ नुमा उर्फ गांधी, पतिराम मांझी उर्फ अनल दा, उर्फ गोपाल दा, संतोष दा उर्फ संतोष महतो, उर्फ संजय उर्फ बासुदेव महतो उर्फ वसुआ महतो, रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा उर्फ अमर दा उर्फ नितेश दा, कृष्णा हांसदा उर्फ कृष्णा दा उर्फ अविनाश उर्फ सौरभ, साहेबराव दा उर्फ राहुल दा उर्फ साहेबराव दा उर्फ साहेबराव हांसदा, रणविजय महतो, पवन मांझी उर्फ पवन दा उर्फ सत्य मांझी उर्फ लंगड़ा, प्रयाग दा उर्फ विवेक दा उर्फ दुटका मांझी, रोशन दा उर्फ बलबीर महतो उर्फ विस्पद दा, सुनील मांझी उर्फ सुनील मुर्मू शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, अनुसंधान के क्रम में पाया गया है कि इन नक्सलियों ने सरकारी संपत्ति का नुकसान करने, सरकार के खिलाफ षड़यंत्र करने का साक्ष्य मौजूद हैं। गिरिडीह उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक गिरिडीह अमित रेणु की अनुशंसा और केस डायरी में मौजूद पर्याप्त साक्ष्य का अवलोकन कर सरकार को पत्र भेज इन नक्सलियों के खिलाफ 13 यूएपीए एक्ट के तहत मामला चलाने की अनुशंसा की है।

Show comments
Share.
Exit mobile version