रांची। संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन, तुपुदाना (रांची) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में फलदार, औषधीय एवं सजावटी पौधों का रोपण किया गया। मुख्य रूप से आम, अमरूद, नीम, तुलसी एवं गुलाब फूल के विभिन्न प्रजातियों को लगाया गया।
इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका डॉ. रश्मि ने कहा कि प्रकृति के अनुकूल जीवन जीने एवं वृक्ष लगाने से, मानव समाज स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन प्राप्त करता है।
प्राचार्या डॉ.शुभ्रा ठाकुर ने कहा कि मनुष्य एवं पर्यावरण में सही संतुलन के लिए अधिक से अधिक क्षेत्रों में वृक्षारोपण की आवश्यकता है। वन्य क्षेत्र का विस्तार करके धरती को रहने योग्य बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर डॉ अनीता मिश्रा, डॉ नाजरा, उरूज खान, शोभा सिंह, खुशबू कुमारी, रूमानिया दत्ता, आर.डी. शुक्ला, अभिषेक कुमार आदि व्याख्याताओं सहित एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी हेमंत कुमार उपस्थित थे।