खूँटी। आज भारत के उरी में हुए वीर अमर शहीद सेनानियों की यादगार का दिन है। जिसमें खूँटी के वीर जवान 18 सितंबर 2016 को उरी में शहीद हुए 17 जवानों की पुण्यतिथि पर शहीद जावरा मुंडा मुंडा के समाधि स्मृति स्थल पर सैकड़ों युवाओं ने दीप प्रज्वलित कर उनके वीरता के कृत्य को नमन किया। इस अवसर पर उनके गाँव मेराल में शहीद के समाधि स्थल के समक्ष शहीद की अमरता के उदघोष किए। यह गौरवपूर्ण और शोकाकुल दिन अमर गाथा को स्मरण करने का दिन है। भारत माता की जय जयकार करते हुए राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन के लोगों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजली अर्पित की।

इस दौरान राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से खूंटी स्थित शहीद जावरा मुंडा के परिवारों को सम्मान पूर्वक अधिकार दिलाने को लेकर एक दिवसीय उपवास रखा और श्रद्धांजली सभा की गई। इसमें संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे और इस उपवास सा श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप शहीद की माता, उनकी पत्नी, एवं तीनों छोटी बच्चियाँ उपस्थित हुए l

शहीद की पाँचवी पुण्यतिथि पर प्रशासन और सरकार के द्वारा उपेक्षा किया गया राष्ट्रीय युवा शक्ति और घोर निंदा किया। उक्त संगठन ने शहीद के परिवारों को तत्काल नौकरी देने, शहीद परिवारों को एक करोड़ शहीद सम्मान राशि देने, सारी सुविधा युक्त आवास, शहीद के बच्चों को निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था, कोई जवान अगर शहीद होता है तो उस पूरे पंचायत को विकसित करनी चाहिए l

खूँटी में शहीद हुए जवानों का शहीद स्थल शहीद स्मारक तत्काल बनाने जैसे मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास श्रद्धांजली सभा किया गया।

इस उपवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव, नितेश वर्मा, उप प्रमुख सुबोध मांझी वीरेंद्र गोप, सुनील साहू, नितिन घोष, रंजन माथुर, अभिषेक, बंटी यादव, अशोक पांडे, जयप्रकाश यादव, सुमन विद, अजीत गुप्ता, मन्नू चौधरी, सत्येंद्र सिंह, निखिल गुप्ता, अमन गुप्ता, रणधीर यादव, सरवन सोनी, गौरी शंकर प्रसाद, बबलू साहू, सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए l

Show comments
Share.
Exit mobile version