खूँटी। जिले के अड़की प्रखंड के सोसोकटी पंचायत अंतर्गत मोसंगा गांव (टोला इंदिपीड़ी) में माँ मनसा की पूजा अर्चना करते हुए त्रिशूल वेधन एवं विराट झापान मेला का आयोजन किया गया। आस्था और विश्वास के इस मेले में बतौर मुख्य अतिथि उस्ताद करण सिंह मुंडा बीरबल मुंडा सागर कोइरी ने अहम योगदान रहा। जिन्होंने अपने मंत्र शक्ति से सांपों को अपने वश में करते करतब दिखा रहे थे। साथ ही गांव के सहयोगी में से सनिका मुंडा, मंगल मुंडा ऐतवा मुंडा, रूस मुंडा, मंदरु मुंडा तथा लखन मुंडा मां मंनसा की बारी उठाने में अपना मुख्य भूमिका निभाए । झापान मेला दोपहर 2:00 बजे नदी से शुरुआत हुई जो गाजे बाजे के साथ सैकड़ों की जन सैलाब के बीच गांव पहुंची गाँव के साहसी युवक अपने जीभ एवं शरीर को लोहे के छड़ से बनी त्रिशूल से भेदन कर अपना कला प्रदर्शन दिखाए।
Show
comments