दुमका, 10 फरवरी (स्वदेश टुडे)। आर्थिक तंगी से परेशान दो बच्चों की मां ने गुरुवार को फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी पंचायत के मोहली टोला का है। यहां 36 वर्षीय विधवा महिला रीना उर्फ रीमा देवी ने घर में ही खुदकुशी कर ली।

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस बेटे विशाल रजक के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है। महिला के पति सनोज रजक की बीमारी की वजह से वर्ष 2020 में मौत हो गई। घर में एक 18 और दूसरा 16 के बेटे के अलावा और कोई नहीं था। बेटे छोटे होने के कारण कमाई का कोई जरिया नहीं बचा था। आर्थिक तंगी की वजह से छोटा बेटा ननिहाल में रहने लगा।

इसे भी पढ़ें-अंतिम फैसला आने तक स्कूलों में धार्मिक पोशाक में आने पर पाबंदी

गुरुवार को बड़ा बेटा विशाल घर से बाहर गया तो मां ने घर अंदर से बंद कर खुदकुशी कर ली। दोपहर को बेटा आया और काफी प्रयास के बाद दरवाजा नहीं खुला तो दीवार तोड़कर अंदर गया। उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर मां को नीचे उतारा। सूचना मिलने के बाद एएसआई अनिरूद्ध सिंह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से महिला ने जान दी है। पुलिस यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

Show comments
Share.
Exit mobile version