देवघर। देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर थाना क्षेत्र के गड़िया स्थित लाओपाला कारखाना के निकट मंगलवार को सड़क पर बीड़ी पत्ता ले जा रहे 10 चक्का का ट्रक 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से सट गया।

इसमें शॉर्ट सर्किट होकर आग लग गई और बीड़ी पत्ता से लदा ट्रक जलकर राख हो गया। दुर्घटना में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए। हालांकि, ड्राइवर को गंभीर चोट आयी है। इस हादसे में 36 लाख से अधिक के नुकसान की बात कही गयी है।

जानकारी के अनुसार ट्रक डालटेनगंज से बीडी पत्ता लेकर मधुपुर आ रहा था। इसी क्रम में ला- ओपाला और एफसीआई गोदाम के बीच ओवर लोड ट्रक का ऊपरी हिस्सा 11 हजार हाईटेंशन तार से सट गया और चिंगारी निकला।

यह चिंगारी बीडी पत्ते में पकड़ गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे आसपास अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान ट्रक में आग लगने पर ड्राइवर ने बीड़ी पत्ता लदे ट्रक को आग की चपेट में आने से बचाने का प्रयास किया।

ड्राइवर ने पत्ता में आग लगा देखकर ट्रक के ऊपर चढ़ा और रस्सी काटकर पत्ता को ट्रक से नीचे गिराने के प्रयास के दौरान अंधेरे में ट्रक से गिरकर जख्मी हो गया। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग के कर्मी और मधुपुर पुलिस को दिया।
बताया जाता है कि करीब दो घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गयी। इस दौरान ट्रक में लगे सभी टायर जोरदार ब्लास्ट के साथ फट गया।

करीब तीन घंटे से अधिक समय तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इस दौरान ट्रक में लदे बीड़ी के पत्ते और ट्रक का 90 प्रतिशत हिस्सा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने घायल ड्राइवर को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा समेत पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पहुंचे।

बताया जाता है कि ट्रक में लदा पत्ता के नीचले हिस्से में लदे पत्ते में आग पकड़ लिया था, जिसे हटाने के लिए जेसीबी मशीन भी लगाया गया। वहीं, घटना के बाद बिजली विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद कर दिया गया। मामले की छानबीन की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version