खूंटी। मुरहू थाना के गम्हरिया में चरक स्वांसी और खूंटी के मनोज महतो की हत्या सहित कई अन्य हत्याओं और लूट, रंगदारी आदि मामलों के वांछित अपराधी राजेंद्र महतो और राजेंद्र साहू को पुलिस ने बुधवार को भोंडा डैम के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वे किसी अपराध ककी योजना बना रहे थे। अिपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक ऑल्टो और चार मोबाइल बरामद किये गये हैं। राजेंद्र महतो पंचघाघ मोड़ निवासी जगेश्वर महतो का बेटा है, जबकि राजेंद्र साहू गम्हरिया के मंगलू साहू का पुत्र है।
इस सबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुधवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद अपराधी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए भोंडा डैम के पास जमा हुए हैं। एसपी ने खूंटी के एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया। टीम ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि चरक स्वांसी और मनोज महतो की हत्या में वे शामिल थे।
पुराना आपराधिक इतिहास रहा है दोनों अपराधियों का
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों राजेंद्र महतो और राजेंद्र साहू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। राजेंद्र महतो पर हत्या के चार मामलों सहित मरहू और खूंटी थाने में छह मामले दर्ज हैं। राजेंद्र साहू के खिलाफ भी हत्या और आम्र्स एक्ट को लेकर मुरहू थाने में दो मामले दर्ज हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version