देवघर। साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला देवघर पुलिस का लगातार जारी है। लेकिन देवघर पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है। इसी क्रम में देवघर के नगर थाना क्षेत्र के मंदिर मोड़ के समीप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से दो संदिग्ध युवकों द्वारा लगातार अवैध ट्रांजैक्शन किया जा रहा था। गुप्त सूचना पर

साइबर सेल पुलिस तत्पर हुई और रविवार को जब दो युवक ट्रांजैक्शन करने के लिए एटीम में पहुंचे तो पुलिस ने इसे धर दबोचा। पुलिस ने अजय कुमार दास और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। इसमें एक देवघर के चितरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि दूसरा बिहार के बांका का रहने वाला है। इनके पास से 6 मोबाइल फोन, 45 सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, तीन पासबुक एक मोटरसाइकिल और ₹30000 नगद बरामद किए गए हैं। एसपी पीयूष पांडे ने बताया है कि यह दोनों युवक लगातार मोबाइल फोन नंबर के जरिए है विभिन्न अकाउंट में पैसे ट्रांजैक्शन करते थे। एसपी ने बताया कि इसमें अन्य साइबर अपराधियों के जुड़े होने की संभावना है। लिहाजा पूछताछ के बाद कई अहम और खुलासे हो सकते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version