साहिबगंज। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर गांव में दिलीप मंडल के घर में गुरूवर सुबह आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरे घर का सामान जल कर खाक हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दिलीप मंडल घर की छत पर रखी पुआल में आग पकड़ ली। आग की चिंगारी दूसरे के घरों तक भी फैलने लगी। इसी चिंगारी से पड़ोसी के घर में आग भी पकड़ ली और देखते ही देखते दोनों घर की आग की जद में आ गए। इस भीषण आग में दोनों घर जल कर खाक हो गए। इस घटना के बाद दोनों के घरों के लोगों में चीख-पुकार मच गयी।
इसके बाद आनन-फानन में घर के लोग अपने मकान से कीमती सामान निकालने लगे, जिसमें उनके द्वारा रखे गए अनाज, पहनने के कपड़े, बक्से, कैश पैसा और जेवर को आग से बचाने की कोशिश की गयी। लेकिन इस आग में कई सामान जल कर खाक हो गए। गनीमत रही कि आग देखकर लोग तुरंत अपने घरों से बाहर आ गए और शोर मचाने लगे। इस वजह से अगलगी की इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
लोगों ने इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकर्मी ने बताया कि आग की सूचना पर वो तत्काल मौके पर पहुंच गए पर यहां अंदर आने के लिए संकरा रास्ता होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई। उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी है अभी तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। वहीं जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में पिछले एक सप्ताह में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं। अग्निकांड में अब तक जलकर 23 लोगों की मौत हो गई। इन लोगों की मौत पिछले तीन दिनों में हुई है। राज्य के धनबाद, हजारीबाग, चाईबासा और गुमला जिले में ये घटनाएं हुई हैं।