चतरा के इटखोरी की रहने वाली युवती ने शादी डॉट कॉम पर खुद को अविवाहित बताकर खेल करती रही। युवती पर दो मामले दर्ज हुए।

रांची। चतरा के इटखोरी की एक युवती ने शादी डॉट कॉम को माध्यम बनाकर तीन युवकों से ठगी की है। शादी डॉट कॉम पर उसने गिरिडीह के युवक से संपर्क किया और शादी कर ली। एक करोड़ रुपया ठगकर उसने फिर से शादी डॉट कॉम पर खुद को अविवाहित बताते हुए गुजरात के एक युवक को फांसा और उसके साथ रहने लगी। इस युवक को भी उसने 45 लाख का चूना लगाया और पुणे के युवक के साथ खुद को अविवाहित बताते हुए शादी कर ली।

शादी के बाद वह युवक के साथ वह कैलिफोर्निया चली गई। तीसरे पति की मां ने पुणे में, दूसरे साथी ने गुजरात के राजकोट में ठगी का मामला दर्ज कराया है। चतरा के इटखोरी में युवती के पासपोर्ट की जांच करने में जुटी पुलिस के सामने यह मामला खुला है। पहला पति भी अब युवती पर ठगी का मामला दर्ज कराने वाला है। गुजरात के युवक अमित गुप्ता का केस देखने वाले हाई कोर्ट के अधिवक्ता अखौरी अमित का कहना है कि खुद को अविवाहित बताकर युवकों को फांसना और उससे ठगी करना ही उस युवती की फितरत है।

रांची के होटल में हुई थी पहली शादी

चतरा जिले के इटखोरी थाना की पुलिस ने पति का नाम छुपाते हुए फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने के मामले की जांच की। जांच में पता चला कि युवती ने सबसे पहले 27 अप्रैल 2015 को गिरिडीह के राजधनवार निवासी निलय कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल एलीमेंट में उसकी शादी हुई थी। दो साल में ही पति से अनबन हो गई।

इसके बाद युवती ने निलय से एक करोड़ की उगाही की और खुद को अविवाहित बताते हुए गुजरात के अमित मोदी के साथ रहने लगी। परिवार के आर्थिक तंगी का हवाला देकर उसने अमित से करीब 40 से 45 लाख रुपये ठग लिए। इसी बीच उसके पहले पति ने उसके खिलाफ रांची के कुटुंब न्यायालय में तलाक के लिए आवेदन दिया। यह आवेदन 11 मई 2018 को खारिज हो गया था।

तीसरे पति की मां ने खोला राज

अमित मोदी के साथ कुछ महीने रहने के बाद युवती ने बताया कि उसकी बहन का घर शिफ्ट करना है, इसके लिए वह दिल्ली जा रही है। युवती दिल्ली के नाम पर निकली और नहीं लौटी। अमित को बाद में पता चला कि 29 दिसंबर 2018 को युवती ने पुणे के सुमित दशरथ पवार नामक युवक से शादी कर ली है।

इसका खुलासा सुमित की मां ने ही किया, जब उसने युवती के मोबाइल पर अमित का कॉल देखा, जिसमें अमित के साथ युवती का फोटो था। जब सुमित की मां ने अमित को फोन कर युवती के बारे में जानकारी ली तो सच्चाई सामने आई। इसके बाद युवती सुमित को अपने जाल में फांसकर उसके साथ कैलिफोर्निया चली गई। पुणे पुलिस ने चतरा पुलिस से युवती की तफ्तीश करने को कहा था।

Show comments
Share.
Exit mobile version