खूंटी। तोरपा थानांतर्गत कुल्डा जंगल में कारो नदी पुल के पास से बुधवार की रात पुलिस ने एक सीबीजेड मोटरसाइकिल में सवार पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों में एक तपकरा गेंदा टोली निवासी गोविंद मांझी और दूसरा रनिया थाना अंतर्गत निचुतपुर गांव का श्रवण दास उर्फ फागु है। उनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा गोलियां बरामद की है। वहीं राजेश मांझी नामक एक अन्य उग्रवादी अंधेरे व जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने गुरूवार को विज्ञप्ति जारी कर दी। एसपी ने बताया कि बुधवार रात लगभग नौ बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल में सवार उक्त तीनों उग्रवादी घातक हथियारों से लैस होकर अम्मापखना की ओर से कुल्डा जंगल होते हुए किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने तपकरा की ओर जा रहे हैं। इसी सूचना पर उन्होंने तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारीए पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह व तोरपा थाना प्रभारी सुदामा दास के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। इस निर्देश पर पुलिस टीम कुल्डा जंगल में कारो नदी पुल के पास जांच अभियान शुरू कर दिया। उसी दौरान अम्मापखना की ओर से एक सीबीजेड मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे तीनों उग्रवादी पुलिस को देख भागने लगे। इस पर मुस्तैद जवानों ने उक्त दो उग्रवादियों को खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी पिस्तौल और तीन गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया कि वे पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया दस्ता के सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे लेवी की राशि वसूलने जा रहे थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गोविंद मांझी के विरूद्ध पूर्व में रनिया और तोरपा थाना में हत्याए आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में सात मामले दर्ज हैं। वहीं श्रवण दास के विरुद्ध पूर्व में मुरहू व तोरपा थाने में हत्याए आर्म्स एक्ट आदि के तीन मामले दर्ज हैं। गुरुवार को न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया गया।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version