दुमका। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-महारो मुख्य पथ पर बाबुपुर के समीप जमीन विवाद में स्थानीय लोगों ने दो बाइक को आग के हवाले कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच आग बुझा गाड़ी जब्त कर थाना ले आयी है। बाइक श्रवण कुमार और अंशु कुमार का है।
जानकारी के अनुसार श्रवण राय थाना क्षेत्र के बाबुपाड़ा निवासी है। श्रवण बाबुपुर में अपने मामा के यहां रहता था। मूलरूप से श्रवण राय देवघर जिला के पालोजोरी के समीप जामा थाना क्षेत्र का निवासी है। वहीं अंशु नगर थाना क्षेत्र के बक्सी बांध निवासी है। मामले में पीड़ित श्रवण राय ने लिखित शिकायत आवेदन देकर बताया कि स्थानीय होटल में गांजा की बिक्री होती है, जहां उसका छोटा भाई नशा का आदि हो गया था। इसको लेकर कारोबारियों को समझाने के लिए और गांजा उसके भाई को नहीं देने का आग्रह किया था। इससे कारोबारी भड़क गये और मारपीट करने लगे। मारपीट होने पर बाइक छोड़ श्रवण एवं अंशु जान बचा भाग गये। आक्रोशित लोगों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया। अंशु कुमार बाबुपुर श्रवण राय के समर्थन में पहुंचा था। मामले में थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि मारपीट कर बाइक को आग लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच आग पर काबू पाकर बाइक जब्त कर थाना ले आकर जांच में जुट गई है। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के बीच पूर्व से विवाद है। श्रवण राय का आरोप है कि शिवलाल राय और उसके पुत्रों के द्वारा मारपीट करते हुए बाइक जला दिया गया है। शिवलाल राय का आरोप है कि श्रवण राय और उसके दोस्तों ने मारपीट करते हुए गोली मारने की धमकी दी। पुलिस दोनों पक्षों के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
Show
comments