झारखंड(गुमला)| झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना के घुंघरूपाट में दो दिनों में दो लोगों की हत्या होने के बाद के बाद शनिवार को पुलिस दलबल के साथ शव को लेकर गांव पहुंची| पुलिस जब शव को लेकर गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया| मृत्य व्यक्ति का नाम रामचंद्र उरांव है, ग्रामीणों के इनकार करने के बाद पुलिस ने शव को उसकी पत्नी को सौंप दिया जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया|

पुलिस अधिकारियों ने गांव पहुंचकर सभी से हत्या के संबंध में जांच-पड़ताल भी की लेकिन गाँव  के लोगों ने जानकारी देने से भी इनकार कर दिया| रामचंद्र की मौत को लेकर उसकी पत्नी मानती एक्का से पूछताछ की गयी तो उसने 60 से 70 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है, और कहा की 60 से 70 लोगों के द्वारा रामचंद्र की पिटाई की गयी थी जिससे अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी|

इससे पहले खदी उरांव नाम के व्यक्ति की भी हत्या एक दिन पहले हुई थी  और उसकी पत्नी कृष्णा उराइंन ने अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए घाघरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी

एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल ने कहा कि खदी उरांव की हत्या आपसी विवाद में रामचंद्र द्वारा कर दी गयी थी जिसके बाद रामचंद्र की भी गांव में पिटाई हुई थी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत बीच में ही हो गई| एसडीपीओ ने मामलें की जांच शुरू करवा दी है और दोषीयों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही|

Show comments
Share.
Exit mobile version