खूँटी। केंद्रीय जनजातीय कार्य मामले के मंत्री सह खूँटी सांसद अर्जुन मुण्डा ने बीते गुरुवार को अपने लोकसभा क्षेत्र खूंटी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खूँटी में बना झारखण्ड का पहला एमसीएच परिसर में अधिष्ठापित ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना किया। साथ ही उपायुक्त शशि रंजन के नेतृत्व में एमसीएच में बन रहे आईसीयू भवन का भी मुआयना किया।
उपायुक्त शशि रंजन को प्लांट को हाईटेक करने की बात कही ताकि खराबी और स्वीच तथा टचिंग स्केल का पता कम्प्यूटर से ही पता जाए। इस दौरान एसपी आशुतोष शेखर उपविकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार आदि साथ थे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुण्डा ने कहा कि वैक्सीन ही एकमात्र कोरोना से वर्तमान में जीवन बचाने का उपाय है। लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जनजागरण की आवश्यकता है। सभी वैक्सीन लें।