रांची। पत्रकार बैजनाथ महतो पर हुए जानलेवा हमले के बाद राजधानी के पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है। जानलेवा हमले के बाद पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के मामले को लेकर सोमवार को रांची प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव सुखदेव सिंह व डीजीपी नीरज सिन्हा से मिला।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में लगभग सैकड़ों पत्रकारों ने मुख्य सचिव व डीजीपी से अलग-अलग मुलाकात कर एसएसपी रांची, सदर डीएसपी व सदर पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया की पूरे मामले पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित हो। साथ ही पत्रकार के हमलावरों की भी अविलंब गिरफ्तारी की जाए। रिम्स में गंभीर हालत में भर्ती कराए जाने के बाद भी गंभीर रूप से घायल बैजनाथ महतो का इलाज 8-10 घंटे बाद शुरू होने पर भी आपत्ति दर्ज कराई।

मुख्य सचिव व डीजीपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। डीजीपी से मुलाकात के दौरान एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर, आईजी अमोल वी होमकर मौजूद थे। मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह ने अधिकारियों को बताया कि 10 सितंबर को सन्हा दर्ज कराने के बाद पुलिस अगर तत्काल कार्रवाई करती तो बैजनाथ पर जानलेवा हमला नहीं हुआ होता। बैजनाथ ने 10 सितंबर को ही सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी।

डीजीपी नीरज सिन्हा ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए, कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया। डीजीपी ने कहा कि पूरे मामले में आईजी अभियान अमोल वी होमकर जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे। मामले में कार्रवाई नहीं करने के दोषी पुलिसकर्मियों व हमले के आरोपियों पर कार्रवाई का आदेश डीजीपी ने दिया।

इससे पहले दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब में पत्रकारों की हुई बैठक में बैजनाथ महतो पर हुए हमले के बाद पुलिस प्रशासन की लापरवाही और अस्पताल में इलाज शुरू होने के मामले को लेकर मुख्य सचिव व डीजीपी से मिलने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश राय, प्रेस क्लब के महासचिव अखिलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पिंटू दूबे सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।

दूसरी ओर सदर थाना पुलिस ने पत्रकार बैजनाथ पर जानलेवा हमले की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने 10 सितंबर को बैजनाथ के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर हमलावर की तलाश करने में जुट गई है। बैजनाथ ने बेंगा साव के खिलाफ फरसा चलाने का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि तिरिल बस्ती निवासी बेंगा उर्फ आकाश ने पत्रकार बैजनाथ पर हमला किया है। बैजनाथ को मारकर बुरी तरह से घायल करने के बाद बेंगा देर रात को ही अपने घर से काफी सामान लेकर फरार हो गया है। बेंगा की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है। बताया जाता है कि बेंगा के घर में अक्सर अनजान लड़कियों का आना-जाना होता रहता था। ऐसे में मोहल्ले के लोगों को भी काफी परेशानियां होती थी लेकिन बेंगा की हरकत से मोहल्ले के लोग डरकर कुछ भी बोलने का साहस नहीं जुटा पाते थे।

पुलिस जांच में जो बातें सामने आई है उसके अनुसार बेंगा ने सुनियोजित तरीके से पत्रकार बैजनाथ पर हमला किया है। मोहल्ले वालों ने पुलिस को बताया है कि बेंगा अपने साथ एक हथौड़ी लेकर घूम रहा था। देर रात घर वापस आने के बाद पास में ही लगे दो ऑटो का शीशा भी उसने हथौड़ी से मारकर तोड़ डाला था। शीशा तोड़ने के बाद वह अपने घर से फरार हो गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसी हथौड़ी से आरोपित बेंगा ने पत्रकार बैजनाथ को भी मारा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version