Jamtara : अजब-गजब पैंतरा से लोगों को चूना लगा माल कमाने वाले तीन साइबर लक्रमिनलों को पुलिस ने धर दबोचा है। धराये आरोपियों में दो सगे भाई महफूज अंसारी और खुर्शीद अंसारी एवं तीसरा सद्दाम हुसैन है। इनके पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, 18 सिम और एक आईपैड जब्त किया है। महफूज और खुर्शीद को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हीरापुर से और सद्दाम को देवडीह गांव में धरा गया है। इस बात का खुलासा आज जामताड़ा साइबर डीएसपी मजरुल होदा ने किया।

डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना यूपी समेत अन्य राज्यों में फर्जी जीवन बीमा अधिकारी, फर्जी बैंक अधिकारी और बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाते थे। क्रेडिट कार्ड बंद होने, बिजली बिल बंद होने के नाम पर, लाइन कटने का फर्जी मैसेज देकर और जीवन बीमा की बीमा पॉलिसी बेचने के नाम पर बैंक स्टेटमेंट से जुड़ी जानकारी हासिल कर वे साइबर ठगी करते थे। साइबर डीएसपी ने बताया कि अब तक उन्होंने कितनी ठगी की है इसकी जांच की जा रही है। दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : IT रेड के बाद सामने आये धीरज साहू, क्या बोल गये… देखें

Show comments
Share.
Exit mobile version