खूँटी। जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित करने के दृष्टिकोण से तोरपा प्रखण्ड में महाअभियान जारी है। इस मुहिम में अधिकारियों/कर्मियों, पंचायत सेवक, मुखियाओं, एम.ओ.आई. सी, ए. एन. एम व सखी मण्डल की दीदीयों द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है। इसमें प्रतिनियुक्त सुपरवाइजर द्वारा सम्बन्धित चार-चार पंचायतों में योग्य लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य है।

तोरपा प्रखण्ड में कुल 16 पंचायत है, जिसमें प्रत्येक चार पंचायत में एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। साथ ही प्रत्येक पंचायत के एक इंचार्ज भी नियुक्त किये गए हैं। इसके अतिरिक्त कुल 32 वैक्सिनेशन टीमों का गठन किया गया है। साथ ही इसमें ग्राम स्तर पर भी सखी मण्डल की दीदियों को टैग किया गया है। जिसमें लोगों को जागरूकता एवं सखी मण्डल की दीदियों द्वारा गांव-गांव में पहुंचकर कोरोना टीका के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रखंड प्रशासन लगातार बैठकें कर वैक्सिनेशन कार्य में तेजी लाने हेतु कार्य किये जा रहे हैं।

विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों को हर स्तर पर जागरूक करने का सूत्रधार बन उन्हें टीका लगाया जा रहा है।  ग्राम सभा, रात्री चौपाल व अन्य प्रभावशाली माध्यमों से लोगों को व्यापक रूप से जागरूक किया जा रहा है। और साथ ही आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा प्रत्येक घरों में लाल, हरे अथवा पीले स्टीकर लगाए जा रहे हैं। इसमें जिस घर मे एक भी व्यक्ति ने कोरोना टीका नहीं लिया है उस घर के बाहर लाल स्टीकर, जिस घर में कुछ व्यक्तियों ने कोरोना टीका लिया है उस घर के बाहर पीला स्टीकर एवं जिस घर के सभी व्यक्तियों ने कोरोना टीका ले लिया है उस घर में हरा स्टीकर लगाए जाय। साथ ही वैक्सिनेशन कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन का सहयोग जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, सहियाओं व सखी मण्डल की दीदियों द्वारा किया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version