खूँटी । जिले में बुस्टर डोज और 15-18 वर्ष की आयु वर्ग के सुयोग्य लाभुकों के लिए वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को खूँटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा पूरे परिवार के साथ जाकर प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक बिहारी के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कराया।
जिसमें सभी 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के योग्य बच्चे बच्चियों को वैक्सीन दिलाया है। इस दौरान विधायक ने लोगों से वैक्सीन लेने का अपील भी किया है। उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन कार्य तेजी से चल रहा है और वैक्सीन लेने के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं।
विद्यालयों में सुगम रूप से 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को लगाया जा रहा है कोरोना टीका
कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रखंड प्रशासन लगातार बैठकें कर वैक्सिनेशन कार्य में तेजी लाने हेतु कर्रा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी द्वारा प्रखण्ड की सहियाओं के साथ बैठक कर उन्हें टीकाकरण कार्यों में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए सहियाओं को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त होम आइसोलेटेड मरीजों के बीच जिले के सभी प्रखंडों एवं में होम आइसोलेटेड मरीजों के बीच कोरोना राहत कीट वितरण किया गया है।