संवाददाता
हजारीबाग। उर्दू विभाग, संत कोलंबा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन कक्षा में विभागाध्यक्ष डॉ. जमाल अहमद ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की चपेट से बचने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दुनिया के देशों के साथ- साथ अपने भी देश के कई राज्यों में दस्तक दे चुकी है। इसकी फैलने की रफ्तार पहली और दूसरी लहर से भी ज्यादा है, जो चिंता की बात है। इस तीसरी लहर से आम जनों को बचाने के लिए शासन-प्रशासन की अपनी तैयारियाँ है, पर अब तक जो लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं कराया है, बेहतर है कि वे इसे जल्द से जल्द करा लें। जिन्होंने पहला डोज ले लिया है, वे समय पूरा होने पर दूसरे डोज को लेकर शासन प्रशासन का सहयोग करें। यह महामारी हमारे घरों तक ना जाए इसलिए अपने स्तर पर सभी तरह की सावधानियां बरतने की हर व्यक्ति को जरूरत है।
Show
comments