इचाक। कांग्रेस पार्टी के प्रमंडलीय स्वास्थ्य अध्यक्ष डॉ प्रशांत मेहता ने कहा कि कोरोना वैक्सीन महामारी से बचने का अंतिम हथियार है। लोगों से हाथ जोड़ कर निवेदन किया कि कोरोना वैक्सीन लगावे, वैक्सीन से कोई नुकसान नहीं है लाभ ही लाभ है कोई इसका साइड इफेक्ट नहीं है।
यदि सर्दी खांसी बुखार हो तो बुखार ठीक होने पर टीका लगाना है, कोई पुरानी बीमारी हो तो उसका जिक्र वैक्सीन लगाने से पहले अपने चिकित्सक से करे। अफवाहों से बचें और लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक करें कोरोना संक्रमण देश में कम जरूर हुआ है परंतु मृत्यु दर में विशेष कमी नजर नहीं आ रहा है, शादी विवाह शोक सभा या भीड़भाड़ वाले जगह में जाने से बचें यदि जाना पड़े तो 2 गज कि दूरी का पालन अवश्य करें, किसी दुकान के काउंटर को अनावश्यक नहीं छुवे, वैसे व्यक्तियों से बिल्कुल परहेज करें जो मास्क का प्रयोग नहीं करता हो।