मारपीट और तोड़फोड़ के बाद हुआ सड़क जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा
रामगढ़। रामगढ़ शहर का छावनी परिषद मैदान (फुटबॉल ग्राउंड) शुक्रवार की सुबह अखाड़े में तब्दील हो गया। यहां कोरोना जांच कैंप लगाने गए अधिकारियों के साथ सब्जी विक्रेता भिड़ गए। मारपीट और तोड़फोड़ के बाद सब्जी विक्रेताओं ने सड़क जाम कर दिया। मारपीट और तोड़फोड़ के दौरान कई अधिकारियों को भी हल्की चोटें आई हैं। इसके बाद मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को कमान संभालना पड़ा। इस मामले की पुष्टि सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि डीसी संदीप सिंह के आदेश पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष कोरोना जांच कैंप लगाया जाना था। इसी के तहत शहर के फुटबॉल ग्राउंड को भी चिन्हित किया गया था। फुटबॉल ग्राउंड में अभी अस्थाई रूप से सब्जी मंडी भी लग रही है। वहां प्रतिदिन लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है। शुक्रवार की सुबह अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो, कुलदीप महतो, जय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार गोस्वामी, संजय पांडे के साथ स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र महतो, प्रभात मिश्रा कोरोनावायरस जांच कैंप लगाने पहुंचे थे। वहां 8 लोगों का नामांकन जांच केंद्र में हुआ था। 4 लोगों की जांच रैपिड एंटिजन किट से किया जा चुका था। इसी दौरान वहां काफी भीड़ लग गई। सब्जी विक्रेताओं ने वहां बवाल कर दिया। उन लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों और अंचल कार्यालय के अधिकारियों, कर्मियों के साथ हाथापाई भी की। उनके सामान को भी फेंक दिया।
सब्जी बेचने के समय में जबरन किया जा रहा था जांच
सड़क जाम कर बैठे सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी सब्जी बेचने के टाइम में कोरोना जांच करने पहुंचे थे। जिस वक्त ग्राहकों की भीड़ होती है, उसी वक्त सब्जी विक्रेताओं को जबरन उनके काउंटर से उठाया जा रहा था। अधिकारियों को कहा गया कि वे दोपहर में जांच करें। अभी ग्राहकों की भीड़ है और यह उनकी रोजी-रोटी का सवाल है। लेकिन अधिकारी और कर्मचारी नहीं माने,जिसकी वजह से यह पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ है।

Show comments
Share.
Exit mobile version