रांची : विद्या विकास समिति झारखंड के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय चेतना के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, सामाजिक समरसता शिक्षा के मूल भाव को मजबूती प्रदान कर सकें इस दृष्टि से 18 और 19 जनवरी को आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कुदलुम, रांची में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल होंगे। तिवारी ने कहा कि पूरे झारखंड के ए और बी श्रेणी के सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के समिति के पदाधिकारियों एवं स्वावलंबी पूर्व छात्रों तथा प्रधानाचार्यों का सम्मेलन आहूत किया गया है। सम्मेलन में समिति पदाधिकारियों, प्रधानाचार्य की संख्या लगभग 700 होगी तथा पूर्व छात्रों की संख्या 1000 से अधिक जिसका पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version