पाकुड़। राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा है कि संसद से सड़क तक एनआरसी व नागरिकता (संशोधन) विधेयक (कैब) का विरोध अंतिम दम तक किया जाएगा। उन्होंने मंगलवार को सदर प्रखंड के गांवों में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार आलमगीर आलम के पक्ष में चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। ।इस दौरान सांसद हांसदा ने नगरनवी, विशनपुर,मालपहाड़ी, चेंगाडांगा, हमरूल,नसीपुर,सीतापहाड़ी, कान्हूपुर और रामनगर आदि में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से आलमगीरआलम को जिताने की अपील की।मौके पर

सांसद ने कहा कि देश की हालात के मद्देनजर महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट करें। उन्होंने भाजपा आजसू पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब विरोधी है। लोग रोजगार के लिए जूझ रहे हैं। संसद से सड़क तक एनआरसी व सीएबी बिल का विरोध किया जाएगा। एनआरसी से बचने के लिए डबल इंजन की सरकार को राज्य से हटाना होगा तभी हम शांति से रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि आजसू- भाजपा की सरकार में पारा शिक्षक, सेविका ,सहायका पर जो जुल्म हुआ इसका इंसाफ जरूर होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version