खूंटी। रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोइलकेरा गांव के एक 68 वर्षीय वृद्ध की हत्या महज इसलिए कर दी गयी कि उसका बेटा आरोपित को नौकरी नहीं दिला सका। पूना से तीन महीने में पैदल यात्रा करके घर पहुंचते ही आरोपित ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि झगडू मुंडा (68) का बेटा बिरसा मुंडा महाराष्ट्र के पूना में काम करता था। चार महीने पहले बिरसा अपने गांव आया था और धुरचू मुंडा को काम दिलाने के नाम पर पुना ले गया लेकिन धुरचू को वहां कोई काम नहीं मिला। कुछ दिनों के बाद धुरचू के पैसे खत्म हो गये और उसे खाने तक के लाले पड़ गये। अंतत: वह पैदल ही घर के लिए निकल गया। तीन महीनों तक पैदल चलकर वह कुछ दिन पहले ही गांव पहुंचा था।

काम नहीं मिलने को लेकर धुरचू और बिरसा के पिता झगड़ू के बीच वाद-विवाद होता रहता था। शनिवार की शाम को झगड़ू खेत में काम कर रहा था। इसी बीच धुरचू वहां पहुंचा और पीछे से धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपित धुरचू मुंडा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version