खूंटी। जिले के नक्सल प्रभावित सायको थाना अंतर्गत ओतोंगओड़ा गांव के बारूपीढ़ी टोला निवासी संजय पूर्ति (44) की गत शनिवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने तेजधार हथियार से मारकर हत्या कर दी। रविवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर सायको थाना की पुलिस ने बारूपीढ़ी से बलंगा गांव जाने वाली सड़क के किनारे एक खाई से शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा। मृतक के सिर, गला तथा शरीर के अन्य हिस्सों में धारदार हथियार के गहरे जख्म थे। इस संबंध में मृतक की पत्नी रेजिना पूर्ति के बयान पर सायको थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।
मृतक की पत्नी तथा भतीजा सबन पूर्ति ने बताया कि शनिवार शाम लगभग चार बजे संजाय पूर्ति बाइक से किसी काम को लेकर बलंगा गांव गया था। देर शाम जब वह बलंगा गांव से वापस घर लौट रहा था, तो रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी और शव तथा उसकी बाइक को सड़क किनारे खाई में फेंक दिया। रविवार सुबह बलंगा गांव के कुछ ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर जब वे घटनास्थल पर पहुंची, तब उन्हें इस हत्या की जानकारी मिली। इसके बाद सायको थाना की पुलिस को हत्या की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि संजय मवेशियों की खरीद-बिक्री के साथ खेती-बारी का काम करता था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी और विवाद भी नहीं था। ऐसे में उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि उसकी हत्या किन कारणों से की गई। मृतक के सात छोटे-छोटे बच्चे हैं इनमें छह लड़कियां और एक दिव्यांग पुत्र है।
गौरतलब है कि सायको थाना क्षेत्र के ओतोंगओड़ा गांव में दो माह के अंतराल में तीन हत्याएं हो चुकी हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। बता दें कि लगभग दो माह पूर्व 16 अगस्त की रात गांव के नियारन पूर्ति नामक युवक की अपराधियों ने घर से अगवा कर धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी। एक सप्ताह पूर्व तीन अक्टूबर की रात में गांव के ग्राम प्रधान पौलुस मुंडा (70) के घर में अज्ञात अपराधियों ने घुसकर ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version