विधायक ने कहा माइनिंग और क्रेशर का काम बंद कराया
बड़कागांव। एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्र चेपा कला एवं चेपा खुर्द के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार सुबह से त्रिवेणी सैनिक का कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य आवागमन बंद करा दिया मामले की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत इंस्पेक्टर ललित कुमार थाना प्रभारी महेंद्र बैठा एवं के उत्तम कुमार के साथ ग्रामीणों की वार्ता हुई जिसमें हुई वार्ता को लेकर सीओ ने बताया कि 22 जुलाई को ग्रामीणों की मांगों को लेकर वार्ता होगी। दोनों जगह से जाम हटा लिया गया। वार्ता के बाद ट्रांसपोर्टिंग का आवागमन शुरू हो पाया। हालांकि आवागमन शुरू होने के कुछ ही देर बाद विधायक अंबा प्रसाद के पहुंचने पर ग्रामीणों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग मार्ग सड़क को आवागमन ठप करा दिया। ट्रांसपोर्टिंग मार्ग जाम कराने के बाद समाचार लिखे जाने तक माइंस और क्रेशर को बंद कराने के लिए जा रही थी। जिसे लेकर विधायक ने कहा कि क्रेशर मशीन और माइनिंग खदान को बंद कराया गया है जब तक ग्रामीणों मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं मामले को लेकर कंपनी के अधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि कोयला खदान और क्रेशर मशीन का काम सुचारू रूप से चल रहा है। चेपा कला और चेपा खुर्द के ग्रामीणों ने कंपनी से रोजगार शिक्षा सड़क बिजली के अलावा अन्य कई मूलभूत सुविधाएं मांग की है।
विधायक के साथ उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से बड़कागांव कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार दिलदार अंसारी के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित थे।