ईचाक। ईचाक प्रखंड क्षेत्र के पुरना इचाक पंचायत के नंदा पोखर के जमीन को कुछ लोगों के माध्यम से जबरदस्ती हड़पने की कोशिश की जा रही है। जिसे देख ग्रामीणों में गुस्से का माहौल है। तालाब पर अतिक्रमण करने वाले लोगों से परेशान होकर ग्रामीणों ने सीओ को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

नंदा पोखर पुरना इचाक पंचायत में आता है और यह कुरहा पंचायत के समीप मे है। यह पोखर में खेती के लिए आमतौर पर कुरहा निवासी लंबे अरसे यानी कई पीढ़ियों से खेती करते रहे हैं। तलाब के भीड़ से लोगों का आना जाना लगा रहता है। तालाब के किनारे में कुरहा गांव में 1 टोला बसा हुआ। पूरे गांव के लोग यहां पर मृत दस कर्मा (घाट)एवम छठ पूजा भी करते हैं। सर्वे के अनुसार यह तालाब नंदा पोखर के नाम से दर्ज है जिसका खाता नंबर 165 प्लॉट नंबर 934- 935 है।

यही तालाब को कुछ लोगों के माध्यम से भरा जा रहा है तथा भीड़ को तोड़ा जा रहा है। इसे देख ग्रामीण सिओ को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई का मांग किया है। आवेदन देने वाले में राकेश कुमार, अजय प्रसाद मेहता, निर्मल महतो, कुलदीप महतो, शारदा देवी ,ममता देवी के अलावे दर्जनों व्यक्ति शामिल है।

Show comments
Share.
Exit mobile version