Ranchi : अपनी ऐश-मौज और ख्वाहिशें पूरी करने के लिए एक जवान लड़का गुनाह कर बैठा। करीब 28 साल के मो. रिजवान ने एक किराने की दुकान में सेंधमारी कर डाली। किराना दुकान मुमताज अहमद का है। रात के अंधेरे में रिजवान ने दुकान का ताला तोड़ा और अंदर से 40 हजार रुपये, 4 गैस सिलेंडर एवं खाने-पीने का सामान चुरा लिया। अगले दिन जब भोर में मुमताज अहमद दुकान खोलने पहुंचे तो अवाक रह गये। दुकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर का नजारा बदला सा था। वे भागे-भागे हिंदपीढ़ी थाना पहुंचे और थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
तेज तर्रार माने जाने वाले कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की देखरेख में टीम गठित की गई। गठित टीम ने तफ्तीश शुरू की और संदेही गुनहगार को धर दबोचा। डीएसपी ने बताया कि धराये मो रिजवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस को दिये अपने बयान में उसने खुलासा किया कि ऐश-मौज करने के चक्कर में उसने चोरी किये गये 40 हजार में से 20 हजार उड़ा दिये। वहीं, दो सिलेंडर भी खपा दिया। पुलिस ने बाकी के 20 हजार रुपये और दो सिलेंडर जब्त कर लिया है। मो रिजवान हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के लाह कोठी रोड का रहने वाला है। उसे दबोचने में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, हिंदपीढ़ी थानेदार इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, केस आईओ एसआई निजय मंडल, करण टुडू, एएसआई अजय कुमार सिंह, सिपाही चुन्नू किस्कू और तोबियस केरकेट्टा की सराहनीय भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें : पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाकर होगा एक लाख : सीएम हेमंत