पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा है सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया है जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
रांची। झारखंड में एक बार फिर एक नए चक्रवात का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग ने 4 दिसंबर को चक्रवात ‘जवाद’ की चेतावनी दी है. जिसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से उत्तर, उत्तर-मध्य समेत कई राज्यों में लगातार तापमान में गिरावट हो रहा है.
पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा है सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया है जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
रांची मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरे की वजह से विजीबलिटी प्रभावित होगी. वही धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
4 दिसंबर को उठेगा चक्रवात
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा परिवर्तन इसलिए देखने को मिलेगा क्योंकि अंडमान सागर में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और जो धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और एक चक्रवात का रूप धारण करेगी 4 दिसंबर को उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी उड़ीसा तट के पास टकराने की संभावना है और जिसका असर झारखंड में देखने को मिलेगा.
हल्की बारिश की भी संभावना
निम्न दबाव क्षेत्र का असर के कारण 3 दिसंबर को राज्य के दक्षिणी तथा दक्षिण से सटे मध्य भाग में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है 4 और 5 सितंबर 2 दिन मौसम में थोड़ा और बदलाव देखने को मिलेगा राज्य के दक्षिणी और उत्तर पूर्वी और दक्षिण से सटे मध्य के इलाके में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है वही 6 दिसंबर की बात करें तो कोल्हार और संथाल के इलाकों में हल्की बारिश देखी जा सकती है वह 7 दिसंबर से मौसम साफ होने की संभावना है.