रांची।  झारखंड में ताजा रिपोर्ट में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 21 और 22 सितंबर को राज्य में भारी बारिश हो सकती है. आज रविवार को रांची समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.

झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है

एक तरफ जहां 21 व 22 सितंबर को भारी बारिश होने वाली है, वहीं आज बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गयी है. मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज रविवार को रांची, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, खूंटी, सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में मेघ गर्जन होगा. हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.

21 सितंबर को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी व प सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसांवा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 22 सितंबर को राज्य के पश्चिमी तथा मध्य भागों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Show comments
Share.
Exit mobile version