रांची। झारखंड में मानसून कमजोर हो गया है. यही वजह है कि कुछ दिनों से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है. मौसम केंद्र के अनुसार अगले पांच दिनों तक स्थिति में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. जमशेदपुर में 24 अगस्त से मानसून के जोर पकड़ने की संभावना है. 24 से 26 अगस्त तक जिले में बारिश हो सकती है. इस बार होने वाली बारिश खेती के लिहाज से बेहतर साबित होगी.
झारखंड में मानसून कमजोर हो गया है. इस कारण पिछले कुछ दिनों से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है. बारिश नहीं होने से अधिकतम तापमान भी चढ़ने लगा है. मौसम केंद्र के अनुसार अगले पांच दिनों तक स्थिति में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
जमशेदपुर शहर में 24 अगस्त से मानसून के जोर पकड़ने की संभावना है. 24 से 26 अगस्त तक जिले में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों से झारखंड में मानसून निष्क्रिय है, लेकिन 24 अगस्त के बाद इसकी गतिविधियों में बदलाव की संभावना है. इस बार होने वाली बारिश खेती के लिहाज से बेहतर साबित होगी.