यूपी। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से सामने आया जहां एक बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक ने घर में हुई लड़ाई के बाद स्कूल के एक कमरे को ही अपना आशियाना बना लिया. यही नहीं, स्कूल के कमरे में अपना बेड और जरूरी सामान भी रख लिया. और तो और शिक्षक पर स्कूल के कमरे में शराब पीने का भी आरोप है. 

 

स्कूल के कमरे में बेड और टीवी 

सोशल मीडिया पर वायरल वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि कमरे के अंदर एक डबल बेड पड़ा हुआ है उस पर एक शख्स बैठा हुआ है. कमरे में कुछ और भी सामान मेज पर रखा हुआ है. कमरे में टीवी भी लगा है. मेज कुर्सी भी पड़ी है. एक बारगी तो आपको देखकर सब आम जैसा लगेगा लेकिन यहां मामला कुछ ख़ास है.

दरअसल, यह माधौगंज ब्लॉक के माहिमपुर प्राथमिक विद्यालय का कमरा है जिसमे तैनात प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने विद्यालय भवन को ही आशियाना बना डाला. सुधीर कुमार वैसे तो टीचर हैं लेक‍िन उनके पास प्रधानाध्यापक का चार्ज भी है. विद्यालय भवन के एक कमरे में बेड, टीवी समेत अनेकों साजो सामान मौजूद है.

स्कूल पर‍िसर में शराब की बोतल.

बीएसए हरदोई वीरेंद्र सिंह ने बताया क‍ि मेरे भी संज्ञान में आया है. माधोगंज में महीमपुर प्राथमिक विद्यालय का वीडियो है. प्रथम दृष्टया खंड शिक्षा अधिकारी ने उन पर कार्रवाई के लिए अवगत कराया है. उस पर उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार जो टीचर है, परिवार से झगड़ा करने के बाद दो तीन दिन के लिए व‍िद्यालय में रहने आये थे. आगे जांच करने के पश्चात ही बताएंगे क‍ि इस मामले में क्या होगा.

Show comments
Share.
Exit mobile version