गुमला। जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बारडीह गांव में एक युवक की हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को पत्थर से बांध कर बंझर गांव स्थित डेम फेक दिया गया था। घटना 25 अप्रैल की रात की है। जारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को न सिर्फ इस हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया, बल्कि तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए असीम लकड़ा का शव भी डैम से बरामद कर लिया।
सिकरी पंचायत के गढ़ा असरो गांव निवासी असीम लकड़ा दो माह पूर्व ही गुमला जेल से बाहर निकला था। उस पर बारडीह गांव के युवक की हॉकी स्टिक से मार कर हत्या करने का आरोप था।
जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को रात करीब 10 बजे असीम लकड़ा पुंडी गांव के एल्बम टोप्पो,विनीत टोप्पो निरंजन लकड़ा, कोबीडी लकड़ा तथा कटिम्बा गांव के सतीश खलखो के साथ ये सभी लोग चमरू बैगा के घर में शादी देखने गये थे। इस दौरान बारडीह गांव के ही राजेश तिग्गा और उसकी पत्नी कुसुमलता तिग्गा तथा अन्य तीन लड़के असीम लकड़ा को मारने लगे। जब दोस्तों ने ऐसा करने से मना किया तो राजेश तिग्गा और उसकी पत्नी कुसुमलता तिग्गा ने कहा कि इसने उसके बेटे की जान ली है। इसको मत बचाओ नहीं तो उनलोगों को भी जान से मार देगें। सारे साथियों के भाग जानें के बाद असीम लकड़ा की हत्या कर दी गई।
असीम के पिता द्वारा 26 अप्रैल को जारी थाना में अपने लड़के के अगवा किए जाने का सनहा दर्ज कराया गया। इसके बाद जारी पुलिस ने मंगलवार को पूर्व फौजी राजेश तिग्गा से जब कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया।