कोडरमा। तिलैया डैम में रविवार को वारिसलीगंज नवादा के एक युवक की डूबने से मौत हो गई। उसकी पहचान प्रेमजीत कुमार (30) के रूप में हुई है। वह ग्राम गोपालपुर, पोस्ट मकनपुर, थाना वारिसलीगंज जिला नवादा के रहने वाले राजेश सिंह का पुत्र था।

जानकारी के अनुसार बिहार से चार दोस्त तिलैया डैम घूमने आये और नहाने के लिए डैम में उतर गये। इसमें एक युवक गहरे पानी में चला गया। साथ में आये युवक राहुल कुमार, राज आर्यन, भोला चौरसिया भी वारिसलीगंज थाना नवादा के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पर तिलैया डैम ओपी प्रभारी मदन मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे हैं और डूबे हुए युवक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version