खूंटी। खूंटी की चौरसिया परिवार की वयोवृद्ध राधा चौरसिया पिछले 73 वर्षों से लगातार छठ व्रत करती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार वे अंतिम बार कर रही है। 73 साल के बाद उन्होंने छठ घाट पर ही छठ महापर्व का उद्यापन किया।

उन्होंने बताया कि उनके परिवार में 1948 से छठ होता आ रहा है। जब वे 15 वर्ष की थीं, तब पहली बार छठ का व्रत रखा था। उसके बाद वह लगातार 73 वर्षों तक आस्था के महापर्व का अनुष्ठान पूरी नेम-निष्ठा से करती रहीं। राधा चौरसिया ने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियां व्रत करती आ रही है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले घर में ही गंगा कुंड बनाकर भगवान भास्कर को अघ्र्य प्रदान किया गया था। 88 वर्ष की उम्र में 30 घंटे का निर्जला उपवास करना आसान नहीं है। लोग उनकी आस्था का गुणगान करते नहीं थकते। उनके बेटे-बहू और परिवार के अन्य सदस्य उनके व्रत में पूरा सहयोग करते हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version