अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ में दिखाई देंगे। अक्षय कुमार अपना 52वां जन्मदिन परिवार के साथ लंदन में मनाएंगे। बिजी शेड्यूल होने के बावजूद अक्षय अपनी फैमिली के लिए वक्त निकाल लेते हैं। अक्षय कुमार हाल ही में लंदन में अपनी मां अरुणा भाटिया के साथ बेशकीमती वक्त बिताए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में उनकी मां व्हीलचेयर पर थीं और वह उनके साथ में वॉक कर रहे थे। अक्षय नौ सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने के लिए इस सप्ताह के अंत में लंदन जाएंगे। चार दिन पहले अक्षय कुमार को मुंबई के जुहू इलाके में पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटा आरव के साथ दिखा गया था। अभिनेता अपनी छुट्टी के लिए रवाना होने से पहले ज्यादातर ‘लक्ष्मी बम’ शूट की योजना बनाते हैं। फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ पांच जून,2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी अहम भूमिका में दिखाई देगी। फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ साउथ की सुपरहिट फिल्म कंचना का ही हिंदी रीमेक है।

15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। अक्षय कुमार हाउसफुल-4, गुड न्यूज, बच्चन पांडेय, सूर्यवंशी फिल्मों में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी लिस्ट में अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है।

उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार का जन्म 09 सितंबर,1967 में हुआ था। अक्षय फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी पारंगत हैं। अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है और लोग उन्हें प्यार से ‘अक्की’ नाम से भी पुकारते हैं। अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत 1991 में फिल्म सौगंध से की थी। उनकी पहली हिट फिल्म 1992 में आई ‘खिलाड़ी’ थी। 1994 का वर्ष कुमार के लिए बेहतरीन वर्ष रहा जिसमें खिलाड़ी के साथ ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘मोहरा’ जो साल की सर्वाधिक सफल फिल्मों में से थी।

अक्षय कुमार ने फिल्म खिलाड़ी (1992), मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994), सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995), खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996), मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी (1997), इंटरनेशनल खिलाड़ी (1999) और खिलाड़ी 420 (2000), खिलाड़ी 786 (2012) में काम किया। उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’बना दिया। इसके अलावावक्त हमारा है (1993), मोहरा (1994), एलान (1994), सुहाग (1994), सपूत (1996), अंगारे (1998), कीमत (1998) और संघर्ष (1999) में उन्हें एक्शन फिल्मों के जाना जाता है। बाद में उन्होंने नाटक, रोमांस और हास्य अभिनयों में ख्याति प्राप्त की। उन्होंने ये दिल्लगी (1994), दिल तो पागल है (1997), धड़कन (2000), हमको दीवाना कर गये (2006), जानेमन (2006) और नमस्ते लंदन (2007), जानवर (1999), दोस्ती (2005), वक्त (2005) और पटियाला हाउस (2011) आदि फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अक्षय कुमार ने हास्य फिल्मों हेरा फेरी (2000), मुझसे शादी करोगी (2004), गरम मसाला (2005), भूल भुलैया (2007), सिंह इज किंग (2008) और हाउसफुल 4 (2012), राउडी राठौर (2012) में अपनी हास्य भूमिका से लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ी।

Show comments
Share.
Exit mobile version