मुंबई। बॉलिवुड फिल्ममेकर निशिकांत कामत का सोमवार को हैदराबाद के सिटी अस्पताल में निधन हो गया है। 50 साल के निशिकांत कामत पिछले काफी समय से लिवर डिसीज से जूझ रहे हैं। उनके निधन की पुष्टि ऐक्टर रितेश देशमुख ने की है।
रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मैं अपने दोस्त को हमेशा मिस करूंगा। निशिकांत कामत रेस्ट इन पीस।’ बता दें कि दिन में कई बार निशिकांत कामत के निधन के लेकर अफवाहें भी फैलीं।
इससे पहले निशिकांत को 31 जुलाई 2020 को पीलिया और पेट फूलने की समस्या के बाद हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पता चला है कि वह लिवर सोरायसिस और सेकंडरी इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं।
निशिकांत कामत बॉलिवुड में ‘दृश्यम’, ‘मदारी’, ‘मुंबई मेरी जान’, ‘फोर्स’ और ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं।
Show
comments