हॉरर फिल्म डायरेक्टर श्याम रामसे का 67 वर्ष की उम्र में निधन

रामसे ब्रदर्स के लोकप्रिय फिल्म निर्माता श्याम रामसे का बुधवार को 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से निमोनिया से पीड़ित थे। उनके परिवार में उनकी दो बेटियां नम्रता और शाशा हैं। रामसे ब्रदर्स कम बजट में हॉरर फिल्मों बनाने के लिए मशहूर थे। बॉलिवुड में चर्चित सात ‘रामसे ब्रदर्स’ में से श्‍याम रामसे भी एक थे। 1970 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने दर्जनों हॉरर फिल्‍में बनाईं। उन्होंने ‘अंधेरा’, ‘पुराण मंदिर’, ‘पुरानी हवेली’, ‘कोई है’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।
टेलीविजन पर उन्होंने अपने बड़े भाई तुलसी के साथ कई हॉरर शो बनाए थे, जिनमें जी हॉरर शो शामिल था। यह शो काफी लोकप्रिय हुआ था और इसका सीरीज 1993 से 2001 तक चली था। पिछले साल दिसंबर में तुलसी रामसे का निधन हो गया था। 77 वर्षीय फिल्म निर्माता ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, हालांकि जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सेम रामसे ने 1972 में बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म ‘दो गज जमीन के नीचे’ बनाई थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version