रायपुर। कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में स्कूल बंद हैं. सरकार बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दे रही है. अब स्कूलों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए खोलने की तैयारी हो रही है. ठीक ऐसे समय में छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के शिक्षक अशोक लोधी ने बच्चों को पढ़ाने का अनोखा तरीका निकाला है।
लॉकडाउन के चलते जब सारे स्कूल-कॉलेज बंद हैं, ऐसे में वो छात्रों के लिए मोहल्ला क्लास आयोजित करते हैं. वो मुहल्ला मुहल्ला जाकर मोटरसाइकिल पर ही पढ़ाने का टीवी लगाकर क्लास लगाते हैं. वो बस मुहल्ले में पहुंचकर टीवी और स्पीकर साथ ले जाते हैं. बच्चे पढ़ाई के साथ कार्टून भी देखते हैं.
Show
comments