Pushpa-2 : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ (Pushpa-2) इस समय बॉक्स ऑफिस पर नये रिकॉर्ड बना रही है। पिछले कुछ दिनों से दर्शक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ‘पुष्पा’ का पहला भाग साल 2021 में रिलीज हुआ था। इसके बाद करीब 3 साल बाद आयी ‘पुष्पा-2’ (Pushpa-2) बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।

‘पुष्पा-2’ (Pushpa-2) के मौजूदा कलेक्शन को देखकर साफ है कि फिल्म जल्द ही 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 ने ओपनिंग डे पर ही सारे रिकॉर्ड तोड़कर पूरे भारत में पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई कुछ कम हुई। ‘पुष्पा 2’ (Pushpa-2) ने दूसरे दिन 93.8 करोड़ का कलेक्शन किया, लेकिन तीसरे दिन ये आंकड़ा एक बार फिर सौ करोड़ के पार पहुंच गया है। पुष्पा 2 ने तीसरे दिन 115 करोड़ की शानदार कमाई की है। अब भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 383.7 करोड़ है। इससे साफ है कि फिल्म जल्द ही 400 करोड़ की कमाई कर लेगी। फिल्म ‘पुष्पा-2’ ने दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में ही अपनी लगत वसूल कर ली है।

‘पुष्पा-2’ तीसरे सीक्वल की शुरूआत के साथ समाप्त होती है। इससे पुष्टि होती है कि तीसरा पार्ट आ रहा है। तीसरे सीक्वल का नाम पुष्पा द रैम्पेज होगा। इस तीसरे भाग में दूसरे सीक्वल से ज्यादा समय लगेगा। पुष्पा-3 का प्रोडक्शन शुरू होने में कम से कम 4 साल लगेंगे। पुष्पा द रैम्पेज की शूटिंग 2028 या 2029 में शुरू होने की संभावना है। तीसरे सीक्वल में अल्लू अर्जुन के साथ विजय देवरकोंडा के अभिनय करने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें : एनका’उंटर में कैसे मा’रा गया PLFI का लंबू… जानें

इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट

इसे भी पढ़ें : याद है न 2005 से पहले क्या होता था : CM नीतीश

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में घर में घुसकर सिर में मा’री गो’ली, फिर…

इसे भी पढ़ें : भू-माफिया कमलेश के घर से जब्त सौ गोलियों को रिलीज करने का आदेश

Show comments
Share.
Exit mobile version