पलक ने मां श्वेता तिवारी को लेकर कहा कि उनकी बेटी होने के नाते मुझे उन पर गर्व है। मेरी मां सबसे अधिक सम्मानजनक शख़्स हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उनकी शिकायत पर पुलिस ने श्वेता के पति को गिरफ़्तार कर लिया। अब इस मामले में श्वेता की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात रखी है।

पलक ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर कुछ बातें साफ़ की हैं। पलक ने सबसे पहले उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इस मामले में उन्हें सपोर्ट किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वो कुछ बातें साफ़ कर देना चाहती हैं। पलक ने लिखा- ”मैं, पलक तिवारी, कई मौक़ों पर घरेलू अपशब्दों का शिकार बनी, मेरी मां नहीं, उस दिन को छोड़कर, जिस दिन शिकायत दर्ज़ करवायी गयी थी। उन्होंने मेरी मां को मारा नहीं था। पलक ने पिता अभिनव कोहली को लेकर लिखा कि उन्होंने कभी मेरा शारीरिक उत्पीड़न नहीं किया, ना ही ग़लत ढंग से छुआ। हालांकि वो लगातार ऐसी अभद्र टिप्पणियां और परेशान करने वाले रिमार्क करते रहे थे, जिनके बारे में मेरी मां और मैं ही जानते हैं। कोई भी महिला इन बातों को सुनेगी तो वो शर्मिंदा हो जाएगी और गुस्सा भी आएगा। ऐसे शब्द, जो आप किसी व्यक्ति से बिल्कुल उम्मीद नहीं करते, ख़ासकर जो पिता नहीं है।”

पलक ने मां श्वेता तिवारी को लेकर कहा कि उनकी बेटी होने के नाते, मुझे उन पर गर्व है। मुझे यह कहने में कोई कोताही नहीं है कि मेरी मां सबसे अधिक सम्मानजनक शख़्स हैं। उन्हें समाज में खड़े रहने के लिए कभी किसी पुरुष की ज़रूरत नहीं हुई।

बता दें कि सोमवार को श्वेता और पलक को पुलिस स्टेशन के बाहर देखा गया था। पुलिस ने शिकायत दर्ज़ करके मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत मिलने के बाद अभिनव से 4 घंटे तक पूछताछ की गयी थी। 2013 में राजा चौधरी से तलाक़ लेने के बाद श्वेता ने अभिनव से दूसरी शादी की थी। इस शादी से उनके एक बेटा रेयांश कोहली भी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version