नई दिल्ली। प्रीमियम टेक कंपनी वनप्लस अपने सबसे पावरफुल डिवाइस OnePlus 8 Pro में एक ऐसा कैमरा फीचर दिया था, जिसे बाद में बैन करना पड़ा। इस फीचर की मदद से कुछ प्लास्टिक के सामनों और कपड़ों के आरपास भी देखा जा सकता था। प्राइवेसी से जुड़ी चिंता के चलते इसे डिसेबल कर दिया गया है। हालांकि, फोन के डेडिकेटेड 5 मेगापिक्सल कलर फिल्टर लेंस का इस्तेमाल कई यूजर्स अब भी कर रहे हैं और इसके लिए खास तरीका आजमा रहे हैं।

OnePlus 8 Pro में दिए गए कैमरा फिल्टर का फोटोक्रोमिक मोड यूजर्स को प्लास्टिक के सामान और कपड़ों के आरपास देखने का विकल्प भी दे रहा था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर उठे सवालों के बाद वनप्लस ने अपडेट की मदद से इस सेंसर को डिसेबल कर दिया है। अपडेट के बाद मौजूदा फिल्टर के साथ फोटो क्लिक की जा सकती हैं, लेकिन पहले की तरह आरपार नहीं देखा जा सकता।

फैक्टरी मोड ऐप में अब भी मौजूद

खास बात यह है कि यूजर्स को दोबारा यह सेंसर इस्तेमाल करने का ऑप्शन देते हुए एक XDA मेंबर ने बताया है कि ADB और Factory Mode ऐप की मदद से इसे यूज किया जा सकता है। असली कलर फिल्टर कैमरा इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ADB की मदद से फैक्टरी मोड ऐप ओपन करना है। इसके बाद पहले की तरह इसका ‘X-Ray विजन’ फीचर इस्तेमाल किया जा सकेगा। कई यूजर्स यह तरीका आजमा रहे हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर रहे हैं।

ऐसे वापस मिलेगा पुराना फीचर

XDA के मुताबिक, यूजर्स को अपने डिवाइस में USB debugging ऑन करने के बाद अपना फोन PC से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद adb devices टाइप करने के बाद एंटर करते ही वनप्लस डिवाइस लिस्ट में दिखेगा। इसके लिए PC में ADB Tools इंस्टॉल होने चाहिए। इसके बाद adb shell टाइप करके एंटर करें और अब am start -n com.oneplus.factorymode/.camera.manualtest.CameraManualTest लिखकर एंटर कर दें। अब फोन में फैक्टरी मोड ऐप खुल जाएगा और कैमरा फिल्टर सिलेक्ट करने पर पहले जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version