नई दिल्ली। कुछ लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी पैसा नहीं मिलता है. अगर पैसा मिल भी जाए तो हाथ में नहीं रुकता. कड़ी मेहनत और सही अकाउंट मैनेजमेंट के अलावा फेंग शुई में बताए तरीके ऐसे खराब आर्थिक हालातों को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसमें आर्थिक तंगी से बचने के लिए कौन से तरीके बताए गए हैं.

कूड़ेदान की सही जगह- फेंग शुई के मुताबिक, कचरा इकट्ठा करने का डिब्बा यानी कूड़ेदान घर के अंदर कभी नहीं होना चाहिए. इसकी रोजाना सफाई होनी चाहिए. डस्टबीन में लंबे समय तक कूड़ा पड़े रहने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

सामान सही जगह पर ना होना- घर का कोई भी सामान सही जगह पर ना होने से भी ऊर्जा में रुकावट पैदा होती है. इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके कपड़े, तौलिया, कंघी, चादर या घर का कोई भी सामान अपनी सही जगह पर हो. ऐसी चीजों का इस्तेमाल करने के बाद इन्हें सही जगह पर ही रखें.

पुराना फाइनेंशियल पेपरवर्क- ध्यान रखें कि घर में पड़े पुराने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स नकारात्मक ऊर्जा लेकर आते है. इसलिए पुरानी रिसीप्ट या बैंक स्टेटमेंट्स का ढेर इकट्ठा ना करें. अगर ऐसी चीजों को सहेजकर रखना जरूरी है तो इनके लिए एक खास जगह बनाएं.

खिड़कियों पर जमी गंदगी- घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए आपको अपने खिड़की-दरवाजे खोलकर रखने चाहिए. ध्यान रखें कि खिड़की-दरवाजों पर जमी धूल या गंदगी भी बाधा उत्पन्न करती है. इसलिए इन पर कभी धूल ना जमने दें.

मरे हुए पौधे- इंडोर प्लांट्स यानी घर में रखे पौधों की देखभाल करें. इन्हें मरने ना दें. मृत पौधों को घर में रखना बहुत अशुभ माना जाता है. पौधों को समय पर पानी दें. इनके आस-पास गंदगी का ढेर भी इकट्ठा ना होने दें.

खराब नल- ख्याल रखें कि किचन या बाथरूम में कोई नल लीक ना हो. अगर ऐसा है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं. घर के नल से हमेशा पानी टपकते रहना बेहद अशुभ माना जाता है.

पुरानी चीजें- आपके घर में रखी कुछ चीजों का जुड़ाव नकारात्मक ऊर्जा से हो सकता है. ये कपड़े, फोटो, पेपर्स या कोई पुरानी डायरी भी हो सकती है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version