मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 247 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलियाई टीम 256 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

488 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरूआत एक बार फिर खराब रही और केवल 35 रनों के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इनमें टॉम लाथम (08), केन विलियमसन (00) और रॉस टेलर (02) शामिल थे। इन तीनों बल्लेबाजों को जेम्स पैटिन्सन ने पवेलियन भेजा। इसके बाद टॉम ब्लूंडेल और हेनरी निकोल्स ने चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को तोड़ा नाथन लियोन ने। लियोन की गेंद पर विकेटकीपर विकेटकीपर टीम पेन ने निकोल्स को स्टम्प आउट किया। निकोल्स ने 33 रन बनाए।

निकोल्स के आट होने के बाद ब्लूंडेल को बीजे वाटलिंग का अच्छा साथ मिला। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करते हुए वाटलिंग (22) कोलिन डी ग्रेंडहोम (09) का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को एक बार फिर मुश्किल में डाल दिया। दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 172 रन हो गया। हालांकि इसके बाद मिचेल सैंटनर ने ब्लूंडेल के साथ मिलकर कीवी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। 212 के कुल स्कोर पर लियोन ने सैंटनर (27) को आउट कर न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया। लगातार गिरते विकेटों के बीच ब्लूंडेल ने अपना शतक पूरा किया। वह 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 240 रनों पर सिमट गई।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 467 रन बनाए थे,जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 148 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 168 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जिसके बाद न्यूजीलैंड को 488 रनों का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच 296 रनों से जीता था।

दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट 03 जनवरी 2020 को सिडनी में खेला जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version