नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्य मुश्फिकुर रहीम ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni उनके आइडियल हैं। 38 साल के धौनी ने 200 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की और उनकी अगुआई में ही भारत ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप व 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीता था। टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने काफी कामयाबी हासिल की थी। वो दुनियाभर के सभी कप्तानों के लिए प्रेरणा बन सकते हैं।

33 साल के रहीम ने कहा कि धौनी का सिक्स्थ सेंस और उनका क्रिकेटिंग सेंस उन्हें दुनिया के सभी खिलाड़ियों व कप्तानों से अलग बनाती है। मैं धौनी की कप्तानी का फैन हूं और मेरा मानना है कि उनका नाम ऑल-टाइम ग्रेटेस्ट कैप्टन्स में होना चाहिए। उनके पास कमाल का सिक्स्थ सेंस है और वो प्रभावी ढंग से हर बात का पूर्वानुमान लगा सकते हैं। उनका क्रिकेटिंग सेंस भी आउट स्टैंडिंग है। एक कप्तान के तौर पर धौनी का जीत प्रतिशत भी शानदार है। रहीम ने एक अखबार से बात करते हुए ये सब कहा।
रहीम ने कहा कि आइसीसी का ऐसा कोई खिताब नहीं है जो धौनी ने नहीं जीता है। वो एक ऐसे कप्तान हैं जिन्हें मैं काफी पसंद करता हूं। पहले मैंने कहा था कि मेरा कोई आइडियल नहीं है, लेकिन अब आप कह सकते हैं कि धौनी मेरे आइडियल हैं। धौनी जुलाई में 39 साल के हो जाएंगे और उनका करियर अब अंतिम पड़ाव पर है। उन्होंने भारत के लिए 2019 वनडे वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेला था।
मुश्फिकुर रहीम की बात करें तो वो बांग्लादेश के महान क्रिकेटर हैं। टेस्ट क्रिकेट में वो अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं इस प्रारूप में उनके नाम सर्वाधित व्यक्तिगत स्कोर भी दर्ज है। वो भी बांग्लादेश के कप्तान रह चुके हैं और उन्होंने 34 टेस्ट, 37 वनडे व 23 T20I में टीम की कप्तानी की थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version