बीजिंग। चीन में में कोरोनो वायरस के प्रकोप को देखते हुए 2020 विश्व टूर सत्र का देश का पहला बैडमिंटन टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स स्थगित कर दिया गया है। आयेाजकों ने शनिवार को बताया कि 25 फरवरी से शुरू होने वाला छह दिवसीय यह टूर्नामेंट महामारी की स्थिति को देखते हुए अब बाद में आयोजित होगा।

बता दें कि कई खिलाड़ी पहले ही इससे नाम वापिस ले चुके थे। इस टूर्नामेंट से पहले चीनी फुटबॉल संघ (सीएफए) ने चीनी सुपर लीग (सीएसएल) को भी स्थगित कर दिया है। सीएसएल का आयोजन 22 फरवरी से होना था।

इससे पहले कोरोनो वायरस को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की बॉक्सिंग टास्क फोर्स ने टोक्यो 2020 मुक्केबाजी क्वालीफायर को वुहान से जॉर्डन स्थानांतरित कर दिया था। इसके अलावा नानजिंग में विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप भी अगले साल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान में वायरस फैलने के बाद से 259 लोगों की मौत हो चुकी है ।यह वायरस दो दर्जन दूसरे देशों में भी फैल चुका है ।

Show comments
Share.
Exit mobile version