नई दिल्ली। मुंबई के क्रिकेटर करन तिवारी ने सोमवार रात सुइसाइड कर लिया। वह अपने मलाड स्थित घर पर मृत पाया गया। इस बारे में उसके एक दोस्त ने बताया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सिलेक्ट नहीं होने की वजह से परेशान था। करन को मुंबई का डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका के दिग्गज फास्ट बोलर) कहा जा रहा था।
27 वर्ष के करन तिवारी के बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। रात 10:30 बजे दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा खुलवाया तो उसे सीलिंग फैन से लटका पाया। पुलिस के अनुसार, करन तिवारी ने गोकुलधाम कोनु कंपाउंड में सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार- थाने में एडीआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।
उदयपुर के दोस्त ने दी थी बहन को सूचना
पुलिस के अनुसार, 19 सितंबर को यूएई में शुरू होने वाले आइपीएल में नहीं चुने जाने के बाद करन उदास था। करन ने उदयपुर में अपने बेस्ट फ्रेंड को फोन पर कहा था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। वह आईपीएल में मौका नहीं मिलने की वजह से उदास था। दोस्त ने इस बारे में उसकी सगी बहन को फोन करके सूचना दी, जो मुंबई में ही रहती हैं। करन की बहन ने मां को बताया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करन को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version