IPL 2022: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात कर दी। दो दिवसीय मेगा नीलामी में कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदार मिला।  इसी कड़ी में श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा भी ऑक्शन में खरीदे गए। तीक्ष्णा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 70 लाख रुपए में खरीद लिया था।

इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की रोकथाम के लिए एक बार फिर लगाई गई पाबंदियाँ, जानें किन चीजों पर लागू हैं ये पाबंदियाँ?

इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी

इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?

इसे भी पढ़ें- जरूरी खबर: प्लास्टिक से बने चम्मच, गिलास से लेकर झंडे-ईयरबड तक सब बैन

21 साल के महीश तीक्ष्णा का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था।  उन्हें खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रुचि दिखाई थी, लेकिन अंतिम बाजी चेन्नई के हाथ लगी। चेन्नई ने इस श्रीलंकाई स्पिनर को जरूर अपने पाले में कर लिया, लेकिन इसके साथ ही फ्रेंचाइजी की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।

दरअसल, तीक्ष्णा सिंहली पृष्ठभूमि से आते हैं।  सीएसके के तमिल प्रशंसक सिंहली खिलाड़ी को शामिल करने से नाराज हैं।  उनका मानना है कि सिंहली पृष्ठभूमि वाले क्रिकेटर को तमिलों के स्वामित्व वाली आईपीएल टीम में जगह नहीं होनी चाहिए।

इन प्रशंसकों ने #Boycott_ChennaiSuperkings ट्रेंड चला रहा है। गौरतलब है कि श्रीलंका के सिंहली सैनिकों पर 2009 में एलटीटीई  के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के दौरान तमिलों के खिलाफ युद्ध अपराध के आरोप लगे थे.

महीश तीक्ष्णा के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का उतना ज्यादा अनुभव नहीं है  उन्होंने अबतक 4 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। महीश के नाम वनडे में 6 और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 10 विकेट दर्ज हैं। महीश तीक्ष्णा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज का भी हिस्सा हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version